Spread the love

अमृत कलश (वैचारिक विमर्श का आयोजन)

स्वाधीनता की 75वी वर्षगाँठ के अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा वैचारिक विमर्श का आयोजन स्वदेशी भवन रायपुर में किया गया।

जिसका विषय रहा स्वाधीनता कल आज ओर कल कार्यक्रम का शुभारंभ ओम मंडली द्वारा ॐ के उच्चारण से किया गया कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रेखा शर्मा और कैलाश शर्मा ने बताया कि यह आयोजन समाज के विभिन वर्गो को साथ जोड़ कर उनके लिए स्वतंत्रता के मायने क्या है उसपे अपने अमृततुल्य विचार रखे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बी.वी.टी राव ADOM SECR रेलवे रायपुर डिविजन व शकुंतला तरार साहित्यकार, डॉ. वर्णिक शर्मा, प्रदेश प्रभारी फैंस रायपुर ने अपनी उपस्तिथि दी। कार्यक्रम में विभिन छेत्र से आयी स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने अपनी स्वतंत्रता की भावनाओ को व्यक्त किया अथवा इंडियन नेवी के जाबाज़ रूपेंद्र यादव जैसे सेनानियों के साथ सामाजिक संस्थाओ ने भी अपने विचार रखे। जिनमे मुख्य रूप से शोभा,विनय भार्गव, सुनीता चंसौरिया, रविन्द्र सिंह, रोहित सिंह, सुमन मुथा, सोनिया यादव, तृप्ति लुनिया, जैसे समाज के बहुप्रतिष्ठित लोगों ने भी बढ़चढ़कर विचार गोष्टी में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांशी शर्मा व एकता ने किया व सहयोगी के रूप में चेलसी गंगवार, सुनीता पाठक, निनाद चौहान, शीला प्रजापति, ज्योति, अन्नपूर्णा, नितिन, विकास तांडेकर आदि उपस्तिथ थे।