Spread the love

रायपुर टिकरापारा संजय नगर राधा कृष्ण मंदिर के समीप सनातन हिन्दु धर्म के प्रतिक हनुमान जी के छायाचित्र के भग्वाध्वज को तोडकर अपमान करने वाले आरोपियो पर हिन्दु महासभा के प्रतिशोध एंव सनातनी हिन्दू भाईयो के प्रतिकार से एफ़ आई आर दर्ज करके 10 विधर्मीयो कि पहचान कर जेल भेज दिया गया

जिसका थाना टिकरापारा में तत्काल पंजीबद्ध करके अपराध क्रमांक 549/21 धारा 295,295A,147 का त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियो व साक्षी बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया!
आरोपीगणों के नाम-

1. रहमत खान उम्र 19 वर्ष साकिन अयोध्या नगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा

2. सरफराज खान उम्र 19 वर्ष साकिन गौसिया चौक संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर

3. सैफ अली उर्फ बाबू उम्र 26 वर्ष साकिन बोरियाखुर्द संतोषी नगर थाना टिकरापारा

4. रिजवान खान उम्र 19 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा

5. इमरान उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा

6. साहिल खान उम्र 23 वर्ष साकिन पीएचई ऑफिस के पास संजय नगर थाना टिकरा पारा

7. गुलाम एहफाज बक्स उम्र 19 वर्ष साकिन संजय नगर मदनी चौक थाना टिकरापारा

8. मोहम्मद अमान रजा उम्र 20 वर्ष साकिन संजय नगर गरीब नवाज चौक थाना टिकरापारा

9. मोहम्मद शाहरुख उम्र 21 वर्ष साकिन मठपुरैना थाना टिकरापारा

10. अरशद खान उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा

जय सनातन धर्म जय सियाराम जय हिन्द जय हिन्दू राष्ट्र 🚩✊
अखिल भारत हिन्दू महासभा
छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा
प्रदेश अध्यक्ष
दिपक साहु

छत्तीसगढ़़ चेम्बर ने मुख्यमंत्री बघेल को 1 दिसम्बर से प्रभावशील मंडी व कृषक कल्याण शुल्क में छूट प्रदान करने ज्ञापन सौंपा

छत्तीसगढ़़ चेम्बर ने मुख्यमंत्री बघेल को 1 दिसम्बर से प्रभावशील मंडी व कृषक कल्याण शुल्क में छूट प्रदान करने ज्ञापन सौंपा

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0