Spread the love

🙏 *आमंत्रण🙏

सर्व मंगल फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय श्री दिनेश कुमार दुबे जी के छठवें पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क एक दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में स्वास कास सर्दी खांसी बुखार ह्रदय रोग मधुमेह सभी प्रकार के वात रोग पक्षाघात बाल रोग स्त्री रोग उदर रोग चर्म रोग बवासीर भगंदर आदि की आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा कर उचित औषधियाँ  निशुल्क प्रदान की जाएगी साथ ही विभिन्न रोगों के बचाव हेतु योग की जानकारी भी प्रदान की जाएगी अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में शामिल होकर शिविर का लाभ उठाएं

शिविर का दिनांक 10/12/2021

दिन शुक्रवार

समय प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक

स्थान कोपल वाणी सुंदर नगर रायपुर संस्था सर्व मंगल फाउंडेशन

फाउंडर प्रेसिडेंट श्रीमती अनीता दुबे मोबाइल नंबर 98931 85 669*