Spread the love

राजधानी की दर्दनाक खबर, ‘अस्मत’ लुटने का था खौफ
अपनी जरुरतों को पूरा करने युवा किसी काम से परहेज नहीं करते। युवक हों या फिर युवतियां स्वरोजगार में पेशेवर होकर बेहतर जीवन जीना चाहते हैं, पर देश में हैवानों की भीड़ युवतियों पर हमेशा गिद्ध नजर बनाए रखते हैं, और उनकी ‘अस्मत’ लुटना चाहते हैं। ताजा मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी से सामने आया है, जहां पर बीयर बार में आयोजित डॉंस पार्टी के दौरान नशे में धुत शैतानों की वजह से एक युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है।

राजधानी की दर्दनाक खबर, ‘अस्मत’ लुटने का था खौफ
अपनी जरुरतों को पूरा करने युवा किसी काम से परहेज नहीं करते। युवक हों या फिर युवतियां स्वरोजगार में पेशेवर होकर बेहतर जीवन जीना चाहते हैं, पर देश में हैवानों की भीड़ युवतियों पर हमेशा गिद्ध नजर बनाए रखते हैं, और उनकी ‘अस्मत’ लुटना चाहते हैं। ताजा मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी से सामने आया है, जहां पर बीयर बार में आयोजित डॉंस पार्टी के दौरान नशे में धुत शैतानों की वजह से एक युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रोहिणी इलाके में संचालित एक बीयर बार में डॉंस पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें दो प्रोफेशनल डॉंसर युवतियों को बलाया गया था। करीब 5 घंटे तक चले डॉंस के बाद नशे में धुत युवक हैवानियत पर उतर आए और एक युवती की ‘अस्मत’ लुटने पर उतारु हो गए। युव​कों की हैवानियत को समझते हुए युवती तीसरे माले की तरफ दौड़ी और अपनी ‘आबरु’ बचाने के लिए उसने छलांग लगा दिया। मृत​क डांसर की पहचान बुध विहार निवासी राखी के रूप में हुई है। मामले में डांसर की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बार मालिक भी शामिल

पुलिस को दी शिकायत में निशा ने बताया कि बीयर बार के मालिक विजय ने करीब पांच घंटे तक दोनों से पार्टी में डांस करवाया। इसके बाद रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे दोनों घर जाने लगीं। इस दौरान बार मालिक विजय और उसके दोस्तों ने राखी को रोककर फिर डांस करने के लिए कहा, राखी ने मना किया तो उन्होंने मारपीट करते हुए जबरदस्ती शुरू कर दी। राखी ने जब वहां से भागना चाहा तो सभी ने घेरकर अभद्रता शुरू कर दी।

अस्पताल के बाहर छोड़कर भागे

इससे परेशान होकर राखी ने बार की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। इसके बाद आनन फानन में आरोपित घायल राखी, निशा और एक अन्य डांसर को अंबेडकर अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल में डाक्टरों ने राखी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस बार मालिक से पूछताछ कर रही है। साथ ही बार के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश में आया ताज…

भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश में आया ताज…

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0