*शराब की ऑनलाइन बुकिंग पर समाजसेवी अनु अरुण सिंह का कटाक्ष, कहा:- RTPCR रिपोर्ट में देरी हो सकती है पर दारू की होम डिलीवरी मेंy देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी*
रायपुर, प्रदेश में शराब की ऑनलाइन बुकिंग व्हाट डिलीवरी व पिकअप की सुविधा शुरू हो चुकी है जिस पर समाजसेवी अनु सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का दारू विभाग सबसे एलर्ट है .स्वास्थ्य विभाग की तैयारी प्रदेश के गृह विभाग की तैयारी भले न हो लेकिन प्रदेश का दारू विभाग एकदम अलर्ट है.अब जब नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हुई तो जो दारू दुकान रात 10 बजे बन्द होती थी वो एक घण्टा पहले याने 9 बजे बन्द होनी थी उसको लेकर कोई फरमान नही आया लेकिन घर घर दारू पहुचाने की सुविधा जरूर चालू हो गई .खुद दारू मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया की घर पहुचाकर देने का ऑर्डर हो तो देर नही होनी चाहिए.
जबकि कोरोना को लेकर RTPCR रिपोर्ट में देरी हो सकती है लेकिन दारू की होम डिलवरी में देरी बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी.