रायपुर : रायपुरियंस के फेवरेट और उभरते हुए सितारे शोएब ढेबर का गाना “नाच बसंती” यूट्यूब के साथ आज पीवीआर पर लॉच हुआ है लोगों को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा है इस गाने की बॉलीवुड सितारों के गानों से तुलना की जा रही है.
आपको बता दे की राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में बड़ी संख्या में शोएब के दर्शको की भीड़ उमड़ पड़ी। बसंती के नाम पर बॉलीवुड में पहले भी कई गाने आ चुके हैं. लेकिन इस गाने को कुछ हट कर देखा जा रहा है,,,यह गाना मल्टीस्टारर सॉंग है.
इसमें आपको रैप भी सुनने को मिलेगा सोशल मीडिया पर आते ही इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आते ही यह गाना धूम मचा रहा है.
बता दें कि शोएब ढेबर ने पहले भी कई गानों से अपने फैंस का दिल जीता है। शोएब ढेबर एक मल्टी टैलेंटेड शख्सियत हैं। शोएब ‘नेक्सस रिकॉर्ड्स’ कंपनी के मालिक हैं। वे एक्टर के साथ-साथ एक एंटरप्रेन्योर भी हैं। वे अपनी कंपनी के साथ-साथ अपने एक्टिंग करियर पर भी बेहद मेहनत कर उसे उचाइयों पर पहुंचा रहे हैं।
“नाच बसंती” से पहले भी इनके कई गाने रिलीज हो चुके हैं। बंदूक’, ‘मुलाकात’, ‘मेरी गर्लफ्रेंड शकी है’ और ‘लव का इंजेक्शन’ ये सभी गाने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में छाए रहे थे। लोगों ने इन गानों को भी अच्छा रिस्पॉंस दिया था। ये गाने भी काफी हिट हुए थे। अब “नाच बसंती” भी सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंडिंग पर छाया हुआ है।