Reporting :- मेघा तिवारी
छत्रपति शिवाजी जी कार्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता-गिरधर मढरिया
प्रखर हिंदू स्वराज के ध्वजवाहक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की—जयंती का आयोजन बोरसी दुर्ग स्थित शिवाजी पार्क किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण ओबीसी पार्टी के नेता अध्यक्ष गिरधारी मढरिया महात्मा गांधी विचार मंच के वैशविक-संयोजक नरेंद्र राठौर हिंदू रक्षा मंच प्रदेश संयोजकमनोज ठाकरे कांग्रेस पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश पटेल वह वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी गोवर्धन जायसवाल आदित्य वाहिनी के हिमांशु शुक्ला-संतोष ठाकुर किशोर कनोजेद्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर भारत वर्ष को हिंदू राष्ट्र घोषित करने व गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा केंद्र सरकार द्वारा किए जाने बाबत चर्चा की गई
आज इस अवसर पर नरेंद्र राठौड़ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदुओं यह सहषणु वह उधार होता है आज शास्त्र के साथ साथ शस्त्र की आवश्यकता है
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी संघ के वरिष्ठ नेता गवर्नमेंट जायसवाल जी ने अपने उदगार ने कहा आज हम सबको संगठित होकर हिंदू राष्ट्र के लिए आगे बढ़ना होगा इस अवसर पर दिनेश पटेल ने अपने उद्गार में करा हमें शिवाजी जैसे महान हिंदूवादी योद्धा के द्वारा किए गए कार्य को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है इस अवसर पर वरिष्ठ ओबीसी नेता गिरधर मंढरिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा आज हम सब सनातनी हिंदू समाज अनेक पंत में बटा हुआ है हमें एक साथ रहकर समरसता का मार्ग अपनाना होगा जिससे निश्चिती भारत विकास के मार्ग पर चलकर सोने की चिड़िया फिर से कहलायेगा विश्व गुरु कराएगा
इस अवसर पर आदित्य वाहिनी के हिमांशु शुक्ला में छत्तीसगढ़ में प्रवास पर आए पुरी गोवर्धन पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती द्वारा चलाए जा रहे हिंदू राष्ट्र की गोष्टी दिनांक 20 से 25 तक रायपुर में आयोजन की जानकारी जी इस अवसर पर आयोजन का संचालन कर रहे हैं मनोज ठाकरे ने कहा हम सब भिलाई के मंदिरों के दीवारों के पुजारी पंडित को एक साथ सामूहिक रूप से जगतगुरु शंकराचार्य जी के दर्शन व उनके ब्रह्म वाक्य उपदेश को श्रवण करने जगतगुरु शंकराचार्य जी के आज ना सर पर जाने बाबत शीघ्र ही निर्णय बैठक लेकर लेंगे हिंदू रक्षा मंच के मनोज ठाकरे ने दुर्ग भिलाई के समस्त मंदिरों के पुरोहित पुजारी व हिंदू धर्मावलंबियों को रायपुर जगद्गुरु शंकराचार्य दर्शन व हिंदू राष्ट्र गोष्टी के लिए ले जाने के लिए 79 7437 9398 मोबाइल पर अपना पंजीयन कराने की अपील की है
आयोजन के समापन पर आभार किशोर कनोजे द्वारा किया गया
इस अवसर पर शिवाजी पार्क में आयोजित शिवाजी जयंती के अवसर पर गिरधर मदरिया पिछड़ा वर्ग पार्टी के राष्ट्रीय नेता अध्यक्ष व नरेंद्र राठौर व गोवर्धन जायसवाल मनोज ठाकरे एवं हिमांशु शुक्ला दिनेश पटेल देवीगिरी गोस्वामी किशोर कन्नौजे संतोष ठाकुर शशिकांत दुबे रामा राव अखिलेश दुबे चिंतामणि गुप्ता और अशोक पिंगले रामाधार गुप्ता निलेश स्वामी प्रभु दयाल मिश्रा रामलाल नाहर सहित अनेक गणमान्य हिंदू संगठनों के प्रमुख जन उपस्थित थे