Spread the love

 

जिसे हम पहले घर में खेला करते थे और आज वह होने जा रहा है एक बहुत बड़े मंच पर

 

जी हां हम बात कर रहे हैं अंताक्षरी प्रोग्राम की जिसकी प्रोग्राम डायरेक्टर सविता गुप्ता ने बताया की यह प्रोग्राम हमारा सीजन टू रहेगा पहले एक बार इसे मामा अंजलि ने ऑर्गेनाइज कराया था

 

जिसमें पब्लिक का बहुत ही शानदार रिस्पांस मिला और उन्हीं की डिमांड पर पुनः एक बार फिर से 8 मई 2022 दिन रविवार नवन हाल सिविल लाइन में किया जा रहा है

 

जिसमें आप या तो सिंगल पार्टिसिपेट कर सकते हैं या फिर चार लोगों का ग्रुप बनाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

 

पर पर्सन की रजिस्ट्रेशन 250 रुपए हैं जिसमें

 

प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए

सेकंड पुरुस्कार 2100 और

थर्ड पुरुस्कार 1100 रखा गया है

 

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2 मई हैं तो प्लीज जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं

 

प्रोग्राम डायरेक्टर

सविता गुप्ता