‼️👇🏾एक करोड़ आठ लाख पचास हज़ार लीटर
(10850000) नकली दूध बनाने का सामान बुलंदशहर के सिर्फ एक कारोबारी अजय अग्रवाल के यहाँ बरामद हुआ है‼️👇🏾
बुलंदशहर के अग्रवाल ट्रेडर्स के अजय अग्रवाल की फैक्ट्री से 21700 Kg केमिकल बरामद हुआ है और एक किलो केमिकल से 500 लीटर दूध तैयार किया जा सकता है।
अगर इस एक शहर में कितने ही ऐसे कारोबारी बैठे होंगे जबकि देश भर में कोई दो हज़ार शहर हैं…. तो अनुमान लगाइये कि इस प्रकार कितना नक़ली दूध इस देश में बनाया और पिया जा रहा है 😳
एक अनुमान के अनुसार भारत देश में दूध की जितनी आवश्यकता है या खपत है , उसका मात्र 40-50% ही गाय-भैंसों से आता है !!!
ऐसे जघन्य अपराध ले लिए आजीवन कारावास जैसी सजा होनी चाहिए ‼️
केमिकल चीन से आता है और हमारे देश के लोगों की नसों में कैंसर बनकर दौड़ रहा है।
मार्केट से दूध ,पनीर और दूध से बनी अन्य पदार्थों को सोच समझकर तसल्ली कर के ही खरीदकर उपयोग कीजिए*
*BE CAREFUL, BE ALERT*
पैदल चलकर ,जिला जशपुर बगिया CM निवास में संगठन की मांगों को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन
