जेसीआई राजपुर वामांजली जोन9 जेसीआई की दिवाली का पहला दिन मानवता की सेवा व शक्ति पूजन
जिसमें वामांजलि टीम ने मेकाहारा डॉक्टर अंबेडकर हॉस्पिटल कैंसर वार्ड के सामने फूड डिसटीब्यूशन किया
इसमें हमारे सभी मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उपस्थित जरूरतमंद 200 लोगों को खाना बांटा गया
इस जेसी वीक की को प्रोग्राम डायरेक्टर अर्चना द्विवेदी व
मानवता की सेवा कि प्रोग्राम डायरेक्टर अनीता अग्रवाल और विजयलक्ष्मी के साथ
टीम से पारुल अग्रवाल सीमा साहू रंभा साहू पूजा लीला साहू जया रेड्डी आरती तहलियानी प्रीति शर्मा जी सपना सोनी सुषमा बंजारी
उपस्थित थे
शक्ति पूजन में ऐसी महिलाओं का सम्मान किया है जिन्होंने अपने परिवार और बच्चों के लिए बहुत ही संघर्ष करते हुए अपना काम छोटे रूप में चालू करके अपने कार्य का संचालन खुद कर रही है और अपना परिवार चला रहे हैं
इस सम्मान की कड़ी में लीला साहू और सुषमा बंजारी जो कि अपना खुद का शॉप और बुटीक चलाती है उन्हे वामांजलि टीम ने नारी शक्ति के रूप में सम्मानित किया गया
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0