जेसीआई रायपुर वामाअंजलि जोन 9 जेसीआई दिवाली के दूसरे दिन रक्तदान महादान एवं आओ जेसीआई को जाने कार्यक्रम किया गया रक्तदान महादान के तहत आज सिटी ब्लड बैंक में रक्तदान के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमें हमारी टीम की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया इसके अलावा और भी डोनर ने रक्तदान किया हमारा आज का कुल रक्तदान 22 यूनिट हुआ
इसके अलावा आओ जेसीआई को जाने के तहत कार्यक्रम में सात स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मान किया गया इसमें हमारे जेसी वी वीक की पीडी ईशानी तोतलानी को पीडी अर्चना द्विवेदी जेसीबी की कोऑर्डिनेटर संगीता अनल हमारी चैप्टर इंचार्ज अनन्या मिश्रा मैम के मार्गदर्शन में ब्लड डोनेशन कार्यक्रम की पी डी लीला साहू को पीडी सपना सोनी और टीम मेंबर अनीता अग्रवाल सुषमा बंजारी विजय लक्ष्मी साहू प्रीति शर्मा सीमा साहू रक्त दान देकर अपना योगदान दिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया
जेसीआई राजपुर वामांजली जोन9 जेसीआई की दिवाली का पहला दिन मानवता की सेवा व शक्ति पूजन
जेसीआई राजपुर वामांजली जोन9 जेसीआई की दिवाली का पहला दिन मानवता की सेवा व शक्ति पूजन
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0