Spread the love

भाजपा शहर मण्डल बागबाहरा के सभी बूथों में जाकर बूथ के पदाधिकारियों से मिलकर आगामी कार्यक्रमों के सन्दर्भ में संक्षिप्त चर्चा करते हुवे, बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने हेतु आग्रह किया। इसी क्रम में बूथ क्रमांक 74, बूथ क्रमांक 110, बूथ क्रमांक 111 व बूथ क्रमांक 112 में जाकर बूथ अध्यक्ष, सचिव व BLA2 व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेते हुवे पिछले दिनों पंजीकृत किये गए सदस्यों का सत्यापन का कार्य किया गया। आगे के कार्यक्रमों के विषय में चर्चा करते हुवे हमारे प्रेरणाश्रोत स्व. श्रीअटलबिहारी वाजपेयीजी के जन्मदिवस के अवसर पर आगामी 25 दिसम्बर को प्रत्येक बूथों में सुशासन दिवस मानते हुवे वाजपेयीजी के जीवन पर संक्षिप्त परिचय देते हुवे स्थानीय बूथस्तर पर गोष्ठी करने हेतु निर्देशित किया।

प्रेम (रूपेश) साहू
मण्डल अध्यक्ष
बागबाहरा (शहर)

पनामा पेपर्स मामला : ईडी के दिल्ली कार्यालय में पेश हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन…

पनामा पेपर्स मामला : ईडी के दिल्ली कार्यालय में पेश हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन…

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0