🚩*भिलाई बेकरी में बजरंग दल द्वारा छापामार की बड़ी कार्यवाही*🚩
बजरंग दल द्वारा भिलाई बेकरी में वेज नानवेज एकसाथ बेचने और दोनों समानो को एक ही जगह बनाने को लेकर फूड डिपार्टमेंट द्वारा बड़ी कार्यवाही करायी गई। बेकरी में इतने गंदे गंदे तेल से खाद्य पदार्थ पकाने कीड़े लगे पनीर और दुकान में बेचने रखे एक्सपाइरी प्रोडक्ट के साथ मिट्टी तेल से भरा 2 ड्रम को देखकर अधिकारियो ने दुकान सील कार्यवाही की और सभी प्रोडक्ट के सैंपल ले गये
हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है भिलाई बेकरी के अंदर मिठाई भी वही बनता है और नॉनवेज भी वही बनता है
हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए इनके द्वारा यह कार्य किया जाता है
हिंदू समाज हमेशा भगवान के लिए या उपवास में मिठाइयों का प्रयोग करता है और भिलाई बेकरी संचालक के द्वारा इस गोदाम पर अंडे और मांस का भी प्रयोग करते है और वहीं खोवे का वहीं मैदे का वही नमक का का प्रयोग कर हिंदू समाज को भ्रष्ट करने का काम किया जा रहा है
बजरंग दल द्वारा 1000 की राशि दुकानदार को भुगतान कर प्रोडक्ट सैंपल खरीदा गया।
🚩बजरंग दल🚩
दुर्ग जिला संयोजक छत्तीसगढ़ प्रांत
सौरभ देवांगन
मो.:- 9144843143
