बिहार/ राजनेता उद्योगपति व्यापारी के यहां आयकर विभाग का छापा और वहां छापे में करोड़ों की नगदी बड़ी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण मिलने की खबरें आपने पढ़ी और देखी होगी लेकिन आयकर विभाग ने एक शिक्षक के यहां छापा मारा और छापे के दौरान जांच में विभाग को एक करोड़ की केस नगदी दो सोने की ईट ए सहित बड़ी मात्रा में आभूषण मिलने पर विभाग के अधिकारी भी भौंचक्के रह गए ।।

 

मिली जानकारी के अनुसार पटना नालंदा की है नालंदा जिले के थरथरी ब्लॉक में ही सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक नीरज कुमार के यहां आयकर विभाग ने संकलन सूचनाओं के आधार पर छापा डाला और शिक्षक नीरज कुमार के खातों की जांच पड़ताल की नीरज कुमार का खाता पटना के बहादुरपुर सेक्टर में स्थित एसबीआई शाखा में इस बैंक में नीरज के नाम से लॉकर भी है।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब लाॅकर खुलवाया तो इस लॉकर में एक करोड़ रुपए नकदी तथा 2 किलो के करीब सोने की ईंटें मिली सारी नगदी2– 2 के नोटों की बंडलों में थी

इसके अलावा उसी लॉकर में कुछ दस्तावेज भी मिले हैं जिनकी विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं जब इस संबंध में शिक्षक नीरज कुमार से पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे पाया ।

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0

ad