Spread the love

#jciindia

#JCIfamily

#jcizoneix

कर्वी क्वीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट सीजन 2

 

रायपुर वामाअंजलि एक बार फिर कर्वी क्वीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट सीजन टू का आयोजन करने जा रहा है।

 

गत वर्ष इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट को रायपुरियांस ने काफी पसंद किया था।

 

इस कार्यक्रम का आयोजन 10 सितंबर को मैक ऑडिटोरियम समता कॉलोनी में होने जा रहा है।

 

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 6 सितंबर है। और रजिस्ट्रेशन फीस मात्र ₹500 है

 

इसमें कोई भी महिला जिसकी कमर 36 या 36 से ऊपर हो, और

 

बालिका जिसकी कमर 34 या इसे ऊपर के ऊपर हो

 

पार्टिसिपेट कर सकती हैं।

 

 

जेसीआई की HGF सविता गुप्ता ने बताया

 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्लस साइज के लोगों में आत्मविश्वास एवं उत्साह का संचार करना है।

 

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं

 

,प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 11,000, 5000 एवं 3000 की राशि तक के उपहार पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।

 

तो प्लीज आप सभी जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन कराएं