नई दिल्ली/ वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने कुछ देर पहले अंतिम सांस ली पत्रकार दुआ लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उपचार रहे थे उनके निधन की पुष्टि उनकी बेटी मालिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर की है।
दिवंगत विनोद दुआ का अंतिम संस्कार लोधी से श्मशान घाट में किया जाएगा
विदित है की पिछले सप्ताह विनोद दुआ के निधन का समाचार सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था।
विनोद दुआ को भारत सरकार की तरफ से 2008 में उनकी पत्रकारिता के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। विनोद दुआ को पत्रकारिता के लिए और भी कई पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । दुआ ने दूरदर्शन और एनडीटीवी इंडिया जैसे न्यूज चैनल्स में काम किया|
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0