भाजयुमो विकास शुक्ला जी का कहना है
कि छत्तीसगढ़ कि सरकार सत्ता के नशे में चूर है थप्पड़ का जवाब 2023 में जनता इनको देगी भूपेश बघेल शर्म करो
यह ‘अहंकार’! यह ‘अकड़’! यह
आत्ममुग्धता छत्तीसगढ़ सब देख रहा है
-पानी मांगो तो थप्पड़
-रोजगार मांगों तो पागल
-अधिकार मांगों तो जेल
-हक की लड़ाई लड़ो तो एफआईआर
कांग्रेस ये जो जंगलराज बना रही है, उसका जवाब भी मिलेगा। पाप का घड़ा बहुत तेजी से भर रहा है।
दारू की बोतल घर-घर पहुंचाया जा रहा है पानी मांगने पर थप्पड़ दिया जा रहा है भूपेश बघेल शर्म करो